LATEST : बरेजा गाड़ी पुली से टकरा कर सड़क से नीचे गहरे गड्डे में गिर गई, मां बेटे की मौत 

DASUYA :  (ASHEESH RAMPAL) दसूहा राष्ट्रीय मार्ग पर ब्रेजा गाड़ी हादसा ग्रस्त होने से महिला कि मौके पर तथा महिला के पांच वर्षीय बेटे की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। यह परिवार अपने पांच वर्षीय बच्चे को इलाज के लिए चंबा डलहौजी हिमाचल से जालंधर प्राइवेट अस्पताल लेकर जा रहा था।

 प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय मार्ग पर अड्डा गरना साहिब गाव पवें समीप बरेजा गाड़ी एच पी 48 – 8758 पुली से टकरा कर सड़क से नीचे गहरे गड्डे में गिर गई।   कारण सुमन पत्नी सुरिंदर पाल की मौके पर तथा उनके पांच वर्षीय बेटे दिवांश की अस्पताल लेजाते समय मौत हो गई। हादसे में मृतका के पति सुरिंदर पाल पुत्र देस राज निवासी गोली चंबा तथा पंकज पुत्र अमर निवासी डलहौजी गंभीर रूप में जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को लोगों ने सिविल अस्पताल दसूहा दाखिल करवाया। जानकारी अनुसार गाड़ी के चालक पंकज की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Related posts

Leave a Reply