LATEST: ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से खूनदान कैम्प सफलतापूर्वक लगाया गया

 42वें खूनदान केम्प दौरान 101 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया 
> महिलायों का रहा विशेष योगदान – हनी गुप्ता
> गढ़दीवाला 5/1/2020  :- (योगेश गुप्ता ) संत बाबा हरनाम सिंह जी रामपुर खेड़ा साहिब वालो की 37वीं बरसी के संबंध में विशाल समागम जिसमे पूरे पंजाब की प्रमुख शख्सीयतें पहुंची थी उसी दौरान दी ब्लड एसोसिएशन होशियारपुर की तरफ से खूनदान कैम्प का अजोजन किया गया । यह खूनदान केम्प सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सफलतापूर्वक लगाया गया । जिसमें 101 श्रद्धालुओं ने अपना खूनदान किया ।

जिसमें बहुत सी महिलाएं शामिल थीं । जिसमे से 71 यूनिट्स रक्त सिविल अस्पताल ब्लड बैंक और 30 यूनिट्स रक्त आई एम ए ब्लड बैंक को दिए गए । जहाँ ज़रूरतमन्दों की सहायता हेतु यह खून उपलब्ध रहेंगे । इस मौके पर गढ़दीवाला टीम से हेमंत गुप्ता हनी , सचिन अरोड़ा , कुलदीप सिंह , बिल्ला विर्दी , प्रणव कपिला और हरियाना टीम से रोहित दत्त और अनमोल रावत का इस केम्प को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में मुख्य सेवादार संत बाबा सेवा सिंह जी द्वारा सन्मानित भी किया गया । इस मोके हनी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं का इस कैम्प को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा है बहुत सी महिलाओं ने खून डोनेट किया । इस मौके बाबा दीप सिंह सेवा दल के मुख्य सेवादार मनजोत सिंह तलवंडी विशेष तौर पर उपस्थित हुए व बहुत से गणमान्य व्यक्तियों ने इस कैम्प में हाज़िरी लगाई ।

Related posts

Leave a Reply