latest : मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में प्रसिद्ध समाज सेवक संजीव ठकुराल ने मां गंगा जी की आरती

मां बहुत कृपालु है, रहमतों से भरती है भक्तों को झोलियां : संजीव ठकुराल
-होशियारपुर, 28 जनवरी  (ADESH): मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवक संजीव ठकुराल ने मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। शामिल थे।  इस मौक पर मंदिर प्रबंध कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधकों की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां बहुत ही कृपालु है, रहमतों से हमेशा ही भक्तों की झोलियां भरती है। यह मां की कृपा ही है जो आरती करने का समय या मौका मिलता है। मां गंगा जी की आरती से पहले विधीवत पूजा अर्चना की गई। जिसमें गांधी परिवार के सदस्यों को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर शाम लाल, महिंदरपाल गुप्ता, दिनेश गुप्ता, विजय कश्यप, राकेश शर्मा, अश्वनी छोटा, अनकुर तुलसी, मोहन धामी, साहिल वधवा, अमित गुप्ता, सुरिंदर शर्मा, हरि पंडित, हरी सिंह सैनी, काका पंडित, कुलदीप मल्होत्रा, राजन बेरी, नीलम, शिवानी, राज शर्मा, पायल सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply