LATEST : श्री गुरु हरगोविंद साहिब स्पोर्ट्स क्लब डफर की और से वार्षिक कब्बडी संबंधी पोस्टर रिलीज

> गढ़दीवाला 4/1/2020 (योगेश गुप्ता) गांव डफर में श्री गुरु हरिगोविंद साहिब स्पोर्ट्स क्लब डफर की ओर से और एनआरआई भाइयों और समूह गांव निवासियों के सहयोग से साथ 7 और 8 फरवरी को करवाए जा रहे दो दिवसीय कबड्डी कप का पोस्टर रिलीज किया गया । इस मौके मुख्य प्रबंधक हरदीप सिंह पिंकी प्रधान जट्ट महासभा

जिला होशियारपुर और क्लब प्रधान प्रोफेसर कश्मीर सिंह सहोता और कार्यकारी प्रधान सतनाम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 फरवरी को दो दिवसीय कबड्डी कप का उद्घाटन बाबा सतपाल सिंह जी साहरी वाले और संत बाबा हरचरण सिंह जी खालसा रामदासपुर वाले अरदास बिनती उपरांत करेंगे । 7 फरवरी को 60 किलो भार वर्ग और 80 किलो भार वर्ग की भराई हुई आठ टीमों के मैच होंगे जिसका पहला इनाम सुखविंदर सिंह काका लंबड हॉकी खिलाड़ी की ओर से 21 हजार रुपये व  दूसरा इनाम किन्नद्रजीत सिंह सहोता की ओर से 15 हजार रु दिया जाएगा। और 8 फरवरी को नॉर्थ इंडिया फेडरेशन की 8 टीमों के कबड्डी के मैच करवाए जाएंगे । जिसका पहला इनाम 2 लाख रुपए और दूसरा इनाम 1 लाख 50 हजार रुपए होगा । इसके इलावा बंटी इटली और कमल रंधावा कनाडा की ओर से बेस्ट रेडर और जाफी को मोटरसाइकिल देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर हरदीप सिंह पिंकी , प्रोफेसर कमलजीत सिंह सहोता, वाइस प्रधान सुरजीत सिंह, कार्यकारी प्रधान सतनाम सिंह, सुखपाल सिंह सहोता, करनैल सिंह, जसविंदर सिंह, दलजीत सिंह, सतपाल सिंह, सर्वजीत सिंह, सूबेदार जसविंदर सिंह, कामरेड गुरदीप सिंह, और कमेटी के बाकी मेंबर उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply