latest : सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी ने वरिंदरपाल के इलाज के लिए 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी

>
> गढदीवाला 4/12/19 :(योगेश गुप्ता)  सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी यूएसए संस्था ने वरिंदरपाल निवासी गांव बस्सी मुद्दा के इलाज के लिए 20 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी है। इस सबंधी सोसायटी प्रधान अमृतपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि  वरिंदरपाल   का दो महीने पहले एक एक्सीडेंट हुआ था। जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। जिसका इलाज होशियारपुर के आई वी वाई अस्पताल में चल रहा है।

 

वरिंदरपाल के इलाज में अब तक 6 व 7 लाख के करीब खर्च हो चुका है। अब वरिंदरपाल का परिवार उसका इलाज करवाने में असमर्थ हैं।परिवार के हालातों को देखते हुए सिंहलैंड वैलफेयर सोसायटी यूएसए ने परिवार को 20 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।सोसायटी पदाधिकारीयों ने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति सोसायटी से इस नंबर 9809301000 पर संपर्क कर सकते हैं इस मौके हरविंदर सिंह, मनदीप सिंह, नवदीप सिंह तथा इंंद्रजीतसिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply