LATEST : स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी के 76बे जन्मोत्सव

HOSHIARPUR (SUKHWINDER, SATWINDER, JULKA) आज विमलाम्बा शक्तिसंस्थान होशियारपुर, पंजाब में पीठ परिषद होशियारपुर कि और से परमपूजनीय जगद्गुरु शंकराचार्य पुरीं पीठाधीश्वर, स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी के 76बे प्रकट दिवस (जन्मोत्सव) के उपलक्ष्य में आज रविवार तिथि 30 जून 2019 को भव्य आयोजन किया गया I

श्री निपुण शर्मा (महासचिव) पीठ परिषद होशियारपुर ने बताया कि इस उपलक्ष में विम्लाम्बा शक्ति संस्थान (आश्रम) में सुबह रुद्राभिषेक कर जगद्गुरु शंकराचार्य पुरीं पीठाधीश्वर, स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज जी कि लम्बीं आयु एवम स्वास्थ्य जीवन के लिए भगवान् से प्रर्थना की गईं I आरती एवम कीर्तन के पश्चात् सभी को प्रशाद वितरण किया गया I इस मोके पर श्री रमेश भरद्वाज, जे.के.पासी, तिलकराज चोहान,  संदीप नागोरीसतीश खन्नासुभाष कालिया, अश्वनी गुप्ता, बलदेव गोड़, अजय कुमार, मदन मोहन शर्मा, संध्या पस्सी, मनु गौड़, सीमा शर्मा, अमिताब शर्मा आदि उपस्थित थे |

Related posts

Leave a Reply