LATEST : एलपीयू नैस्ट का एंट्रैस टैस्ट हिज कोचिंग इंस्टीच्यूट में होगा: डा. सरीन

होशियारपुर, 11 जनवरी (ADESH PARMINDER SINGH): लवली प्रोफेशनल यूनिर्वसिटी द्वारा एलपीयू नैस्ट का एंट्रैंस टैस्ट जो पहली बार होशियारपुर के हिज एक्सीलेंस कोचिंग इंच्टीच्यूट में सुबह साढ़े दस बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगा।

ये जानकारी हिज एक्सीलेंस कोचिंग इंच्टीच्यूट के एमडी डा. आशीष सरीन ने दी। उन्होंने बताया कि एलपीयू द्वारा वेरियस स्ट्रीम जिनमें बी टैक, बीएससी एग्रीक्लचर, बी फार्मेसी, कार्मस में बीकाम, प्रोफेशनल और लॉ के एडमिशन के एलपीयू नैस्ट एंटै्रस टैस्ट रविवार को हिज कोचिंग सैंटर में होगा। उन्होंने बताया परीक्षा संैंटर में होशियारपुर के अलग अलग स्कूलों के बच्चें भाग लेंगे। डा. सरीन ने बताया ये आफ लाईन टैस्ट होगा जिसके आधार पर एलपीयू में एडमिशन व स्कालरशिप एलपीयू की तरफ से दी जाएगी।

Related posts

Leave a Reply