LATEST.. एस एम ओ डा सुनीता शर्मा,डा सुरभि डोगरा तथा तनवी शर्मा बेहतर सेवाएं प्रदान करने पर सम्मानित

पठानकोट 16 अप्रैल (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : बुंगल बधानी की एसएमओ डा.सुनीता शर्मा ने कोरोना काल में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग में बेहतर सेवाएं देने पर डा.सुरभि डोगरा और डिस्ट्रिक अकाउंट्स ऑफिसर तनवी शर्मा को फाइनेंशियल सर्विसिस में अहम योगदान देने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। जानकारी देते हुए एसएमओ सुनीता शर्मा ने बताया की कोरोना काल में डा.सुरभि डोगरा और तनवी शर्मा की ओर से बेहतर सेवाए देकर अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में डा.सुरभि और तनवी शर्मा ने अपनी जान की परवाह न करते हुए डयूटी निभाई है, जो सराहनीय है। वहीं डा.सुरभि डोगरा और तनवी शर्मा ने एसएमओ एवं हेल्थ डिपार्टमेंट का धन्यवाद किया।

Related posts

Leave a Reply