latest : कार 300 फीट गहरी खाई में गिरी,पांच लोगों की मौत

सोलन : हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कंडाघाट मे ड़ेडघाराट के समीप एक कार अनियंत्रित 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। घटना का उस समय पता चला जब एक व्यक्ति घास काटने के लिए गया था, तब उसने हादसे वाली कार को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल टीम घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन भयंकर हादसे में कार में सवार पांचों ही लोग दम तोड़ चुके थे।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान कार चालक विपुल, रायपुररानी, पंचकूला, हरियाणा के तौर पर हुई है। अन्य शवों की सोलन अस्पताल में शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि पांचों हरियाणा के रायपुर रानी के रहने वाले थे।

Related posts

Leave a Reply