LATEST : कैप्टन अमरिंदर संविधान की अवीमानना के दोषी- तुरंत माफी मांगे: तीक्ष्ण सूद

HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH)
जिला भाजपा महामंत्री विनोद परमार के नेतृत्व में एडीसी जनरल को सीएए  के समर्थन में सोपा मेमोरेंडम
जिला भाजपा होशियारपुर की तरफ से 5 जनवरी 2020 से लगातार सीएए  के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम लड़ीबार  चल रहे हैं।  आज उसी क्रम में भाजपा जिला महामंत्री विनोद परमार के नेतृत्व में भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने मिनी सचिवालय  में पहुंचकर होशियारपुर के अतिरिक्त जिलाधीश सामान्य को एक मेमोरंडम  सीएए  के समर्थन में दिया। इस मौके पर विशेष रूप से पूर्व मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद, मेयर  शिव सूद, अनुसूचित जाति भाजपा पंजाब मोर्चा के अध्यक्ष डॉ दिलबाग राय, पार्षद रमेश ठाकुर मेशी,अशोक कुमार, नरिंदर कौर,मलकीत सिंह,राम लुभाया, मुखी राम, सुभाष चंद्र, जगमोहन नरूला, दर्पण गुप्ता,अर्चना जैन, अमरजीत सिंह,सुरिंदर  भट्टी,कुलवंत कौर, अमरजीत लाड़ी,अश्वनी गैंद,रंजीत राणा,जिंदु  सैनी,  राज कुमार, कुलविंदर बब्बू, रामदेव यादव,मास्टर अमोलक राज,रुपेश चोपड़ा,कुश सोनी, कमल सैनी आदि भी  उपस्थित रहे।

मेमोरेंडम  में भाजपा होशियारपुर ने  गवर्नर पंजाब महामना  बी.पी बदनोर  से मांग की है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन एक्ट न  लागू  करने का  ब्यान  देकर  बतौर मुख्यमंत्री संविधान की जो शपथ उठाई थी उसकी उलंघना  की है।  क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा विधिवत पारित सीएए  को   राज्य सरकार लागू करने से मना नहीं कर सकती। सीएए  किसी के खिलाफ  नहीं है परंतु पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए अल्पसंख्यकों  के हितों की रक्षा के लिए पास किया है।  इस मौके पर श्री तीक्ष्ण सूद  ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने  ना केवल भारतीय संविधान की उलंघना  की है परंतु मानव अधिकारों को चोट पहुंचाकर घोर पाप किया है। जिसके लिए वह देश से माफी मांगे तथा अपने नागरिकता संशोधन एक्ट लागू ना करने के ब्यानों  को वापस ले। कैप्टन अमरिंदर 

Related posts

Leave a Reply