LATEST : >कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अन्य स्थानों से पंजाब आने वाले हरेक नागरिक को अनिवार्य 21 दिनों के एकांतवास पर भेजने के आदेश दिये April 28, 2020April 28, 2020 Adesh Parminder Singh BUREAUCANADIAN DOABA TIMESकैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अन्य स्थानों से पंजाब आने वाले हरेक नागरिक को अनिवार्य 21 दिनों के एकांतवास पर भेजने के आदेश दियेमुख्यमंत्री की तरफ से अगामी दिनों में थोड़ी ढील देने के संकेत देने पर कांग्रेसी विधायकों ने सावधानी इस्तेमाल करते हुए सीमित छूटों की सलाह दीचंडीगढ़, 28 अप्रैल:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से चाहे अगामी दिनों में बंदिशों और सावधानियों के साथ कुछ छूटें देने के संकेत दिए गए परन्तु साथ ही उन्होंने मंगलवार को ऐलान किया कि कोविड के फैलाव की रोकथाम के लिए अन्य स्थानों से पंजाब आने वाले हरेक नागरिक को अनिवार्य 21 दिनों के एकांतवास पर भेजा जायेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नांदेड़ साहिब से आने वाले श्रद्धालुओं और राजस्थान से आने वाले विद्यार्थियों और मज़दूरों को सरहद पर ही रोक कर सरकारी एकांतवास केन्द्रों पर भेजा जायेगा जिससे यह यकीनी बनाया जा सके कि 21 दिनों के लिए वह दूसरे लोगों के साथ घुल-मिल न सकें। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की सहायता के साथ पिछले तीन दिनों से लौट रहे लोगों के लिए राधा स्वामी सतसंग डेरों को भी एकांतवास स्थान के तौर पर इस्तेमाल किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने यह ऐलान उस समय पर किया जब उन्होंने यह संकेत दिया कि राज्य को कोविड -19 कफ्र्यू /लॉकडाऊन की स्थिति में से बाहर निकालने नीति घडऩे के लिए बनाई माहिरों की कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सभी सावधानियों का ख्याल रखते हुए उनकी सरकार कुछ ढील दे सकती है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के द्वारा राज्य के कांग्रेसी विधायकों के साथ कोविड और लॉकडाऊन की स्थिति के साथ राज्य में चल रहे गेहूँ के खरीद प्रबंधों संबंधी चर्चा कर रहे थे।विधायकों में बड़े स्तर पर इस बात पर सहमति थी कि सिफऱ् कुछ क्षेत्रों में बहुत सीमित छूटों के साथ बंदिशों को कुछ और हफ़्तों के लिए जारी रखा जाये और राज्य की सरहदों के साथ-साथ जि़लोंं और गाँवों की सरहदों को भी सील रखा जाये। उन्होंने बंदिशों को हटाने में बेहद सावधानी बरतने की सलाह देते हुये बाहरी संपर्क और फैलाव को सीमित करने के लिए किसी भी कोविड मरीज़ का इलाज उसके सम्बन्धित जिले में ही करने की बात की।मुख्यमंत्री ने विधायकों से अपील की कि वह अपनी सार्वजनिक जिम्मेदारियां निभाते हुए सभी एहतियाती उपायों की पालना करके लोगों के लिए उदाहरण पेश करें। वीडियो कॉन्फ्ऱेंस में पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान सुनील जाखड़ समेत विभिन्न विधान सभा हलकों के नुमायंदे भी उपस्थित थे। Adesh Parminder SinghEDITOR CANADIAN DOABA TIMES Email: editor@doabatimes.com Mob:. 98146-40032 whtsapp www.doabatimes.comShare this:FacebookTelegramWhatsAppPrintTwitterLike this:Like Loading...