LATEST : जान जोखिम में डाल कर निलते है होशियारपुर नई आबादी से लोग

होशियारपुर,17 जनवरी( वर्मा):– होशियारपुर नई आबादी दशहरा ग्राउंड व शक्ति मन्दिर रोड का रास्ता नही रहा सुरक्षित आये दिन जान जोखिम में डाल कर निकलते है वहाँ से लोग वहाँ पड़े खड़ो के कारण कोई न कोई गिर कर चोटिल हो रहा है।
वहाँ मौजूद सभी दुकानदार ने बताया कि यहाँ 6 महीने पहले सीवरेज के कनेक्शन के लिए यहाँ पर जे सी बी मशीन से एक खड्डा खोदा गया था। तब से लेकर अब तक न तो इस खड्डे को ढंग से बन्द किया गया जिसकी वजह से यहाँ आये दिन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल होता है। व न ही प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान दिया गया। जबकि इस खड्डे के बारे में म्युनिसिपल कारपोरेशन को भी बखूबी पता है । बरसात की वजह से खड्डे की मिट्टी से रास्ता ओर भी मुश्किल भरा हो जाता है । सभी दुकान दार ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन सड़को को बनाया जाए ताकि लोगो को सुविधा हो पाए । डा संदीप सूद ने बताया कि यहाँ से रोजाना प्राईवेट स्कूलों के बच्चे कई अपने वाहनों पर तो कोई बस से स्कूल को जाते हैं। प्रशासन को इस ओर जल्द ध्यान देने की जरूरत है
।इस मौके पर डॉ संदीप सूद,रणजीत वर्मा , महिंदर सिंह मिंदी बलराम टायर

Related posts

Leave a Reply