LATEST : जिम्मेदार राज्य सरकार है अब “बिल्ली थैले  से बाहर आ चुकी है : पूर्व कैबिनेट  मंत्री तीक्ष्ण सूद

जलंधर-चिंतपूर्णी रोड मामले में आप तथा कांग्रेसी नेताओं ने जनता को गुमराह किया :तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर : भाजपा नेताओं  पूर्व कैबिनेट  मंत्री  तीक्ष्ण सूद, कमलजीत सेतिया, यशपाल शर्मा  द्वारा  जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि जलंधर -चिंतपूर्णी रोड फोरलेन प्रोजेक्ट को  नेशनल हाईवे द्वारा राज्य सरकार को सड़क के निर्माण के लिए सौंपा गया था तथा केंद्र सरकार द्वारा इस के निर्माण के लिए इस पर खर्चा आने वाले  फण्ड भी  राज्य सरकार को भेज दिए थे।

 राज्य सरकार की कुछ मजबूरियों के चलते यह प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका, जिससे लोगों को लगातार 4 साल से अधिक समय  गड्ढों भरी  टूटी-फूटी सड़कों होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।  इस सारे मामले में हैरानी की बात यह है कि पिछली कांग्रेस की सरकार के स्थानीय मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा तथा मौजूदा आम आदमी पार्टी की सरकार में  स्थानीय मंत्री श्री ब्रह्म शंकर जिंपा सड़क की बुरी हालत के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहरा राजनीती  करते रहे, जबकि स्थानीय केंद्रीय मंत्री  श्री सोम प्रकाश तथा अन्य भाजपा नेताओं द्वारा बार-बार कहा जाता रहा है कि सड़क की  बिगड़ी हालत सुधारने के लिए जिम्मेदार राज्य सरकार है अब “बिल्ली थैले  से बाहर आ चुकी है” जबकि राज्य सरकार द्वारा 14 करोड़  के फंडे इस सड़क को बनाने के लिए  भेज दिए गए हैं ।  अगर यह सड़क केंद्र ने बनानी होती तो राज्य सरकार द्वारा यह फंड देने का सवाल ही नहीं उठता ,खैर अब उम्मीद हैं कि  लोगों को जल्दी ही सड़क  की परेशानी से निजात मिलेगी तथा आगे से लोगों को भी कांग्रेस तथा आप नेताओं की बयानबाजी के सच्च  झूठ का पता चल सकेगा। 

 

Related posts

Leave a Reply