LATEST : जिला गुरदासपुर की सीनियर कटोच शील्ड  किक्रेट टीम के चयन हेतु 28 जनवरी को होगा ट्राय-अशवनी कुमार, सुमीत भारद्वाज बांटा,

BATALA/GURDASPUR (NYYAR, SHARMA ) पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतरजिला सीनियर कटोच शील्ड टूर्नामैंट में भाग लेने वाली जिला गुरदासपुर टीम का चयन दिन मंगलवार, 28 जनवरी सुबह 11.30 बजे सरकारी कॉलेज ,गुरदासपुर की क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अशवनी कुमार बांटा और संयुक्त सचिव सुमीत भारद्वाज ने बताया कि इस टूर्नामैंट में भाग लेने वाले खिलाड़ी गुरदासपुर जिले से संबंधित होने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस चयन में चुनी हुई टीम जिला गुरदासपुर  की टीम 3 फरवरी से शुरू होने वाले पंजाब सीनियर कटोच शील्ड टूर्नामैंट में

Related posts

Leave a Reply