LATEST : जिला शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह ने  SHAHEED MAGGAR SINGH ( वीर चक्र ) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करौली का औचक निरीक्षण किया

KAROLI/ PATHANKOT (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF) पठानकोट जिला शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह ने  SHAHEED MAGGAR SINGH ( वीर चक्र ) सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल करौली का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया.

इस दौरान उन्होंने मिड डे मील ‘ निर्माणाधीन साइंस पार्क को देखा तथा जरूरी हिदायतें स्कूल प्रिंसिपल ओमप्रकाश को दी. स्कूल स्टाफ की मीटिंग लेते हुए उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग का मिशन शत-प्रतिशत हर हालात में पूरा करना ही है.  परीक्षा में ना केवल सभी विद्यार्थी तीव्र हो, होशियार हो बल्कि के मेरिट स्थान भी आनी चाहिए.

उन्होंने  स्कूल में 2 पंचायतों द्वारा किए जा रहे प्रार्थना सभा मैदान में वर्क पर उन्होंने सरपंचों का धन्यवाद भी किया. इसके अलावा अतिरिक्त क्लासेस लगा रहे अध्यापकों की भरपूर प्रशंसा की. स्कूल की सुंदरता व प्रगति तीव्र गति के लिए प्रिंसिपल की सराहना की. SHAHEED MAGGAR SINGH की प्रतिमा पर उन्होंने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर प्रिंसिपल बलविंदर सैनी प्रिंसिपल बलबीर विरदी, मीनाक्षी, अर्चना, कमलेश, अनिता कौशल, अनिता कुमारी, पूनम, सतपाल सिंह, संजीव, कमल किशोर और सुरेंद्र कौर भी मौजूद थे

Related posts

Leave a Reply