LATEST : तीसरी नैशनल मास्टर खेल में पंजाब की टीम ने जीता ब्रांज मेडल

गढदीवाला (विशेष संवादाता योगेश गुप्ता) : तीसरी नैशनल मास्टर खेल मुकाबले जो कि 5 फरवरी से 9 फरवरी तक बड़ौदरा गुजरात में चल रहे हैं। इस में बास्केटबाल पुरुष वर्ग मुकाबले में पंजाब की टीम ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रांज मैडल हासिल किया है ।

 

इस टीम में शिक्षा विभाग में से डाॅ कुलदीप सिंह मिन्हास स्टेट अवार्डी होशियारपुर,डाॅ हरदीप सिंह मिन्हास होशियारपुर हरदीप राज गुरदासपुरऔर दविंदर सिंह कपूरथला,खेल विभाग में से जसप्रीत सिंह पटियाला,जसपाल सिंह लुधियाना, राहुलदीप सिंह फतेहगड़ साहब,रमनप्रीत सिंह फरीदकोट,जतिन्दर वर्मा मोहाली,पकंज भनोट मोहाली और हरजिंदर सिंह स्पोर्टस स्कूल घुद्दा ने भाग लिया था। यह टीम में प्रशिक्षक की भूमिका भवखडन सिंह जालंधर ने निभाई।पंजाब मास्टर खेल एसोशिएशन के जनरल सचिव मेजर बलराज सिंह और कोषाध्यक्ष सुधीर कटोच प्रशिक्षक ने टीम की इस जीत पर बधाई दी है।

Related posts

Leave a Reply