LATEST : दसुहा में चायना डोर से एक व्यक्ति जख्मी, कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं चायना डोर बिक्रेता

DASUYA (TANNU, ASHEESH RAMPAL)  दसुहा शहर का नौजवान अंकित ढींगरा चायना डोर की लपेट में आ कर उस समय जख्मी हो गया जब वह अपनी दुकान पर आने हेतु मियानी रोड़ पर पुल से अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहा था । तो रास्ते में डोर उसके मुंह पर फिर गई ।

 

जबकि दसुहा शहर के दुकानदारों द्वारा चायना डोर की बिक्री कर खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

Related posts

Leave a Reply