LATEST: दिल्ली देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी, 30 से ज्यादा लोग थे सवार

दिल्ली : दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आज आग गई ।  शॉर्ट सर्किट की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग गई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

जिस डिब्बे में आग लगी थी, उसमें से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया गया।  रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया  है।

यात्रियों को तुरंत दूसरी बोगी में शिफ्ट कर ट्रेन अब देहरादून के लिए रवाना कर दिया गया।   जिस बोगी में आग लगी उसमें 30 से ज्यादा लोग सवार थे। कहा जा रहा है कि जंगल का रास्ता होने की वजह से घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम भेजने में परेशानी हुई।

Related posts

Leave a Reply