LATEST.. नगर कौंसिल अध्यक्ष ने जूस पिलाकर सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को दिया विराम

सुजानपुर 10 जून (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : नगर कौंसिल सुजानपुर के सफाई कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर नगर कौंसिल कार्यालय के समक्ष की जा रही हड़ताल नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली तथा उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास द्वारा सफाई कर्मचारियों को जूस पिलाकर खत्म कर दी गई। इस मौके पर अध्यक्ष अनुराधा बाली तथा उपाध्यक्ष सुरेंद्र मन्हास ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की जो मांगे नगर कौंसिल से संबंधित है उन्हें मान लिया गया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से सफाई कर्मचारियों का इपीएफ जिन ठेकेदारों द्वारा खुर्द खुर्द किया गया है। उसकी जांच करा कर उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी सफाई कर्मचारियों को डीसी रेट पर पेमेंट दी जाएगी और किसी के साथ भी कोई धक्का नहीं होने दी जाएगा। इस मौके पर सफाई कर्मचारियों की यूनियन के नेता रमेश तथा अमिता ने कहा कि नगर कौंसिल अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष द्वारा उनकी मांगों संबंधी काफी हद तक हामी भर दी गई है तथा नगर कौंसिल की बैठक में प्रस्ताव रखकर इस संबंधी पंजाब सरकार को भेजने का आश्वासन मिला है। जिसके बाद आज उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म कर दी है इस अवसर पर पार्षद महेंद्र वाली, डांरस, रूपा, बीना, शोभा, नीलम, वीनस, सलामत, पिंकी, सोनू जितेंद्र, दीपक, सोहन लाल, शेखर, बलजीत, एरिक, राजरानी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply