LATEST : निर्मल कौर की ओर से गांव तलवंडी जट्टा में अपने पति की याद में बनवाए गए बस स्टैंड का उद्घाटन

गढ़दीवाला 4/1/2020 :-(योगेश गुप्ता) स्वर्गीय गुरबख्श सिंह नंबरदार की धर्मपत्नी निर्मल कौर की ओर से गांव तलवंडी जट्टा में अपने पति की याद में बनवाए गए बस स्टैंड का उद्घाटन पत्नी निर्मल कौर ने अपने कर कमलों के साथ किया । आज स्वर्गीय गुरबख्श सिंह नंबरदार की याद में आज गुरु आसरा सेवा घर बाहगा में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाए गए , जिसके भोग डाले गए उसके उपरांत कीर्तनी जत्थों ने आई हुई संगतो को अपने कीर्तन से निहाल किया । उसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया गया ।

 

इस मौके पर आई हुई संगत का बाबा दीप सिंह सेवा दल सोसाईटी के मुख्य सेवादार  सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी ने धन्यवाद किया । इस मौके पर सरपंच मनजोत सिंह तलवंडी के इलावा , इकबाल सिंह ,अवतार सिंह, जगतार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, तरसेम सिंह, मनिंदर सिंह ,प्रितपाल सिंह, पंच गुरुदेव सिंह, पंच हरदीप सिंह,पंच हरमेल सिंह और गांव निवासी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply