LATEST : पंजाब एण्ड सिंध बैंक, होशियारपुर अंचल के द्वारा सालाना स्पोर्ट्स मीट “आओ खेलें” का आयोजन

HOSHIARPUR (ADESH) पंजाब एण्ड सिंध बैंक, होशियारपुर अंचल के द्वारा सालाना स्पोर्ट्स मीट “आओ खेलें” का आयोजन स्थानीय लाजवंती स्टेडियम में किया गया। इसका उद्घाटन आँचलिक प्रबंधक श्री करमजीत सिंह ने किया।

उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और एक बैंकर होने के नाते विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से चुस्त दुरुस्त होना अति आवश्यक है।

इस दौरान क्रिकेट एवं रस्साकस्सी, लेमन स्पून रेस, 100 मीटर रेस, 400 मीटर की रिले रेस और अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शाखाओं से आए बैंक के कार्मिक एवं उनके परिवारजनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विजेताओं को शील्ड एवं मैडल देकर उनका उत्साहवर्धन एवं पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर , ज्ञान चंद(मुख्य प्रबंधक) पुनीत कुमार वार्ष्णेय(मुख्य प्रबंधक), प्रभजीत सिंह   चावला(प्रबंधक), अंशुल वरुण(प्रबंधक) ,मनदीप सिंह(प्रबंधक)सहित अंचलाधिन विभिन्न शाखाओं के कार्मिक, कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply