LATEST : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम मेयर का चुनाव आज, भारी सुरक्षा बल तैनात

चंडीगढ़: 
चंडीगढ़ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश के बाद चंडीगढ़ में नगर निगम मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे नगर निगम हॉल में होगा.
चुनाव को देखते हुए 800 से अधिक पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल भी तैनात किये गये हैं.
पहले यह चुनाव 18 जनवरी को होना था, लेकिन उस दिन पीठासीन अधिकारी की बीमारी के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया और 6 फरवरी को निर्धारित किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद अब 30 जनवरी को चुनाव हो रहे हैं।
नगर निगम में 35 पार्षद हैं, जिनमें से 14 बीजेपी, 13 आप और 7 कांग्रेस के हैं. संसद के एक सदस्य के पास एक वोट होता है। एक पार्षद अकाली दल का है।

Related posts

Leave a Reply