LATEST: पीने वाले पानी की संयम के साथ बर्तो करें – तिवारी

होशियारपुर ( SUKHWINDER SINGH, VICKY JULKA )  :- नगर निगम होशियारपुर के सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीने वाले पानी की हो रही दुरप्योगता की रोकथाम के लिए नगर निगम की तरफ से बनाई गई टीम जिसमें वाटर सप्लाई के जे.ई. शर्मा, सुपरडेंट गुरमेल सिंह, अमनदीप सिंह और प्रदीप कुमार शामिल हैं की तरफ से सुंदर नगर के अलग-अलग मोहल्लों का दौरा किया गया और मोहल्ला निवासियों को पीने वाले पानी की संभाल और उसकी दुरप्योगता को रोकने और पीने वाले पानी के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उनको प्रेरित किया गया कि वह पीने वाले पानी की संयम के साथ बर्तो करें ताकि पानी की बचत की जा सके।

 

सहायक कमिश्नर संदीप तिवारी ने बताया कि नगर निगम की टीम की तरफ से पानी की दुरप्योगिता रोकने के लिए हर रोज चेकिंग की जा रही है और पीने वाले पानी की नाजायज बर्तो करने वाले लोगों की पाइपें कब्जे में लेकर जुर्मानें भी किए जाएंगे।

Related posts

Leave a Reply