LATEST..पूर्व भाजयुमो वार्ड अध्यक्ष प्रतीक चोपड़ा ‘आप’ में शामिल

(सिरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल करते हुए आप नेता जसवीर गिल व अन्य)

गढ़दीवाला 22 अप्रैल(YOGESH GUPTA /CHOUDHARY) : आम आदमी पार्टी की बैठक गढ़दीवाला में आप युवा नेता चौधरी राजविंदर सिंह राजा की अद्यक्षता में हुई। जिसमें आम आदमी पार्टी के हल्का इंचार्ज जसवीर सिंह राजा विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी गतिविधियों को तेज करते हुए भाजयुमो पूर्व वार्ड अद्यक्ष प्रतीक चोपड़ा गढ़दीवाला को सिरोपा भेंट कर पार्टी में शामिल किया गया। इस मोके पर प्रतीक चोपड़ा ने बैठक दौरान कहा के केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लोगों को सुविधाएं देने में कोई कसर नही छोडी है।उन्होंने कहा के दिल्ली में लोगों को मुफ्त बिजली देकर आम आदमी पार्टी द्वारा लोगों को विशेष सुविधा प्रदान की है । इन्हीं बातों से प्रभावित होकर वह आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह पार्टी के साथ गढ़दीवाला इलाके से बढ़-चढ़कर युवाओं को जोड़कर पार्टी को ऒर ऊंचा उठाने का प्रण लेते है इस मौके पर उनके साथ चौधरी राजविंदर सिंह राजा,ट्रांसपोर्ट विंग प्रदेश वाईस प्रधान जसवीर सिंह गिल,शहरी यूथ प्रधान विनय कुमार,चौधरी सुखराज सिंह,केशव सैनी,मंजीत सिंह,अनु सेठ ,मंथन आदि उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Reply