Latest : बतरा पैलेस में लैकमें अकेडमी के स्टूडेंस की तरफ से शानदार प्रोगराम तीज का त्योहार मनाया जा रहा है

होशियारपुर (सुखविंदर, अजय ) तीज का त्योहार पंजाब में मनाए जाने वाले त्योहारों में एक प्रसिद त्याहर है। आज बतरा होटल में लैकमे अकेडमी के स्टूडेंटस की तरफ से शानदार प्रोगराम पेश किया जा रहा है।

 

इसमें डांस, गिदा व •ांगड़ा स्टूडेंटस पेश कर रहे हैं। स्टूडेंटस के लिए दोपहर के खाने का •ाी प्रबंध किया गया है। इस समागम में बतौर मुख्य महिमान डायरेक्टर सवराज सहगल और ईशा सहगल पहुंच चुके हैं।

 

मुख्य महमान दवारा अकैडमी के प्रबंधकों आशीमा, अमन, इंदू, बिजनेस मैनेजर अमृत, ट्रेनर एवं स्टूडेंटस के साझे प्रयत्नों की सराहना की गई।

Related posts

Leave a Reply