latest : बहादुरपुर में पाए जा रहे प्री-मिक्स की मेयर शिव सूद ने अचानक चेकिंग की

होशियारपुर :  नगर निगम होशियारपुर के मोहल्ला बहादुरपुर में पाए जा रहे प्री-मिक्स की मेयर शिव सूद ने अचानक चेकिंग की।

इस दौरान उनके साथ एसडीओ कुलदीप सिंह, जेई गुरप्रीत सिंह, महंत रमिंदर दास, अविनाश, रमेश, कौंसलर सुरेश भाटिया,

विनोद परमार भी उनके साथ थे।

इस दौरान मेयर शिव सूद ने संबंधत अधिकारियों को हदायत की कि निर्माण कार्या में बरते जा रहे मैटिरीयल का ध्यान रखा जाए।

उन्होंने कहा कि निगम के अंदर बनने वाली तमाम गलियां के निर्माण कव्लिटी की विशेष ध्यान रखा जाए और और इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Related posts

Leave a Reply