LATEST : बाबा दीप सिंह सेवा दल गढ़दीवाला ने 13 वर्षीय मुस्कान ठाकुर इलाज के लिए 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी

गढदीवाला 7/1/2020 ( योगेश गुप्ता spl.correspondent): बाबा दीप सिंह सेवा दल तथा वैलफेयर सोसायटी गांव बाहगा ने गांव जुझार चठियाल की 13 वर्ष की मुस्कान ठाकुर के इलाज के लिए 10 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी।इस सबंधी सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने बताया कि बच्ची मुस्कान ठाकुर का पी जी आई में इलाज चल रहा है।

 

बच्ची के परिवार ने सोसायटी से मदद की गुहार लगाई थी वह बच्ची का इलाज करवाने में असमर्थ हैं। सोसायटी ने परिवार के हालातों को मद्देनजर रखते हुए बच्ची के इलाज के लिए 10 हजार रुपए देकर आर्थिक मदद की है ।उन्होंने बताया कि घर में कमाई का कोई साधन ना होने के कारण  घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता रहा हैं।इस मौके सोसायटी प्रधान मनजोत सिंह तलवंडी ने सभी से अपील की है कि हमें सबको हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करना चाहिए। इस मौके सोसायटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, जसविंदर सिंह बिल्ला,गुरिंदर सिंह,बलजीत सिंह,एप्पल प्रीत सिंह, गौरव, सतनाम सिंह,राहुल, विशाल सहित सोसायटी के  सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply