LATEST : बड़ी ख़बर : जम्‍मू के सांबा ज‍िले में गाड़ी गहरी खाई में ग‍िरने से 5 लोगों की मौत

पठानकोट / जम्मू (राजिंदर राजन ब्यूरो ) : जम्‍मू कश्‍मीर के सांबा ज‍िले में शन‍िवार को एक गाड़ी गहरी खाई में ग‍िरने से 5 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि एक व्‍यक्‍ति घायल हो गया। 

घटना की जानकारी देते हुए सांबा जिले के थाना प्रभारी ने बताया कि मानसर इलाके के पास आज तड़के हुए हादसे में कुल 5 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एसएचओ ने बताया कि मानसर रूट से होते हुए इनोवा गाड़ी श्रीनगर जा रही थी।

उन्‍होंने कहा कि इनोवा गाड़ी के ड्राइवर ने जमोड़ इलाके में एक मोड़ पर न‍ियंत्रण खो दिया और कार एक गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में 6 लोग सवार थे। वहीं मार्ग से गुजर रहे लोगों और स्थानीय लोगों ने किसी तरह खाई में गिरी कार से सभी लोगों को निकालकर मुख्य सड़क तक लाए और पुलिस को भी सूचना दे दी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है और घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Related posts

Leave a Reply