latest : भक्त कबीर जी के 621वें प्रकाश उत्सव को समर्पित करवाया समागम

होशियारपुर (Sukhwinder Singh, Julka, Dr. Mandeep Singh ) कबीर सभा द्वारा भक्त कबीर जी के प्रकाश उत्सव पर कबीर सभा, बहादुरपुर की ओर से महंत रविंद्र दास जी की अध्यक्षता में समागम करवाया गया जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, मेयर शिव सूद समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने हाजिरी लगवाई। सभा के अध्यक्ष मदन लाल ने बताया कि सतगुरु भक्त कबीर जी के 621वें प्रकाश उत्सव पर हर साल की तरह कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है। जिसमें कीर्तन व विद्वानों द्वारा भक्त कबीर पर प्रवचन के बाद लंगर की व्यवस्था रहती है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने इस मौके पर शहरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सबको भक्त कबीर जी के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। जिन्होंने जात-पात का भेदभाव खत्म करके समरसता का भाव जगाया।

महंत रमिंदर दास जी ने भक्त कबीर जी प्रकाश उत्सव पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भक्त कबीर जी एक महान संत होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। जिन्होंने समाज में फैली कुरीतियों व खंडों के खिलाफ आवाज उठाई थी तथा प्रभु का सिमरन करते हुए देश और समाज के लिए काम करने का संदेश दिया है। मदन लाल, प्रमोद बिल्ला, अश्वनी विग, कृष्ण गोपाल, सोमदत्त, प्रदीप कुमार, यशपाल शर्मा, मुखीराम, राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply