LATEST: भारत में पहली बार शनिवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमित 1000 बढ़ गए

नई दिल्ली (CDT NEWS) : भारत में  में पहली बार शनिवार को एक ही दिन में 30 फीसदी से ज्यादा यानी 221 कोरोना संक्रमित बढ़ गए। शुक्रवार तक 724 मरीज थे, जो 24 घंटे में बढ़कर 1000 के पार हो गए। इससे पहले, 21 मार्च को एक ही दिन में तुलनात्मक 40 फीसदी यानी 92 मरीज बढ़े थे। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 24 हो गई।

हालांकि भारत संक्रमण के तीसरे चरण में नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में अभी संक्रमण के सामुदायिक प्रसार से स्पष्ट इनकार किया है।  अभी तक कोरोना के सामुदायिक प्रसार के कोई सुबूत नहीं मिले हैं। लगातार नए लैब मंजूर किए जा रहे हैं। अमेरिका से पांच लाख से ज्यादा किट आ चुके हैं।

भारत में भी कोरोना के मामले हजार के करीब पहुंच गए है। देश में आज लॉकडाउन का पांचवा दिन है। लॉकडाउन के बाद उपजे हालात भी देश के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के शिकार लोगों की संख्या छह लाख से ज्यादा हो गई है। इटली में मरने वालों की संख्या शनिवार को 10,000 के पार पहुंच गई है। 28 मार्च को इटली में 889 लोगों की मौत हुई, वही पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के करीब 12 हजार संदिग्ध मामले सामने आए है। संक्रमण के मामले में अमरेका ने चीन और इटली को पीछे छोड़ दिया है।

Related posts

Leave a Reply