latest :  भूंगा स्कूल के तीन खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए चयनित

> गढ़दीवाला : (योगेश गुप्ता)  जिला शिक्षा अफसर सरदार मोहन सिंह लेहल जी की योग अगवाई में होशियारपुर जिले की अंडर-19 डोजबॉल टीम दूसरे स्थान पर रही थीं अब उस टीम में से भूँगा स्कूल के तीन खिलाड़ियों की नियुक्ति नेशनल गेम के लिए हुई है।

 

इस सबंदी जानकारी देते हुए लेक हरदीप सिंह मन्हास ने बताया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूंगा के हरजिंदर सिंह पुत्र हरनेक सिंह सुनील कुमार पुत्र विरसा, विनोद की नियुक्ति नेशनल स्कूल गेम में हुई है।

 

यह खिलाड़ी सतना (मध्य प्रदेश) मैं 20 दिसंबर को होने वाली नेशनल गेम्स में डॉ कुलदीप सिंह मन्हास अंबाला जटा होशियारपुर, कुलदीप सिंह मुक्तसर साहिब, और करमजीत कौर बठिंडा की अगवाई में गए हैं। स्कूल पर स्कूल प्रिंसिपल धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि अंतर जिला स्कूल खेलों में बढ़िया प्रदर्शन के बाद उनको पूरी आस है कि यह विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे और स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

 

Related posts

Leave a Reply