LATEST: मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा सुखबीर सिंह बादल की अंदरूनी मिली भगत आज किसी से भी छिपी नही : जिला प्रधान सतविन्द्र पाल सिंह रामदासपुर

गढ़दीवाला / होशियारपुर (आदेश परमिंदर सिंह ) आज शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के जिला प्रधान सतविन्द्र पाल सिंह रामदासपुर की ओर से ज़रूरी मीटिंग गांव पंडोरी मल्लियां में की गई। जिसमें सरदार जगतार सिंह सर्कल प्रधान गढ़दीवाला (देहाती), सरदार मनजीत सिंह रौबी सर्कल प्रधान गढ़दीवाला (शहरी), स. रशमिन्द्र सिंह पूर्व सरपंच रामदासपुर, पलविन्द्र सिंह सरपंच पंडौरी, प्रिंसीपल रणजीत सिंह भंगू, अजीत सिंह मैंबर पंचायत, स.परमजीत सिंह  रूपोवाल, स. कश्मीर सिंह भंगू, स. चमकौर सिंह, स. हजूरा सिंह प्रधान खेतीबाड़ी सभा, स. सिमरनजीत सिंह, स. कुलविन्द्र सिंह पंडौरी, स. कुलदीप सिंह पंडौरी, स. गुरइकबाल सिंह, स. रणजीत सिंह भंगू, स. यादवीर सिंह भंगू सहित अनेकों गांव पंडौरी की प्रमुख शख्सियतें शामिल हुईं।  

      मीटिंग को सम्बोधित करते हुये स. रामदासपुर जि़ला प्रधान ने बताया कि जिस तरह अकाली दल बादल के कार्यकाल में श्री गुरू ग्रन्थ साहित की बेअदबी तथा गुरू साहिबान की अज़मत के लिए शान्तमय संघर्ष कर रहे सिंहो को पुलिस द्वारा शहीद किया गया। सौदा साध को बिना मांगे पांच सिंह साहिबानों से धक्के के साथ माफी दिलाई गई तथा माफी को ठीक बताने के लिए शिरोमणि कमेटी के फंडों से इश्तिहार दिये गये तथा उसके बाद संगत के दबाव के चलते माफी वापिस ले ली गई तथा पिछले समय में 328 के करीब साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब के स्वरुप लापता हुये।

इन सभी धार्मिक मुद्दों को बादल जुंडली द्वारा जिस तरह पेश किया गया तथा अब किसानी बिलों में अकाली दल बादल ने जिस तरह का रोल अदा किया वो अति निन्दनीय कार्य है। आज इन सभी बातों के इलावा कांग्रेस की कैप्टन सरकार भी पिछले 4 वर्ष  से गुटका साहिब की कसम खाकर पंजाब के मसले हल करने में हर तरह से फेल हुई है। यहीं पर बस नही-मुख्यमन्त्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह तथा सुखबीर सिंह बादल की अंदरूनी मिली भगत आज किसी से भी छिपी नही है। जिस तरह बे-अदबी के दोषियों को बचाया गया तथा हर दो नम्बर के कारोबार में 75:25 की सांझ आज हर एक की जुबान पर है। आजकल लोग इनकी असलीयत से भली-भान्ति परिचित हैं तथा कांग्रेस भी फूट का सहारा लेकर सिद्धू को उभार रही है तांकि लोगों को 2022 में दौबारा मूर्ख बनाकर कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके।  

      स. रामदासपुर ने कहा कि पंजाब के लोग बहुत जागरूक हैं, वो सही-गलत का फैसला करना जानते हैं। सरदार सुखदेव सिंह ढींडसा प्रधान शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) जिन्होंने लगभग 50 वर्ष का सियासी जीवल पंथपरस्ती तथा ईमानदारी के साथ निभाया, उनके द्वारा पहले शिरोमणि अकाली दल के अन्दर इन कारवाई के खिलाफ आवाज़ बुलन्द की गई तथा जब बादल बाज़ नहीं आए तो शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के नाम से नया पंथिक दल बना कर पुरानी पंथिक सोच पैदा करने की कोशिश की जा रही है ताकि 100 वर्ष पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल को दौबारा सिद्धांतों पर चलाया जा सके। 

      स. सतविंद्र पाल सिंह ने गांव स्तर पर पार्टी द्वारा सम्पर्क लहर चलाने की धोषणा करते हुए गांव पंडोरी मल्लियां के वासियों का धन्यवाद किया कि उन्होने हर प्रकार के सहयोग का भरोसा दिया है। 

Related posts

Leave a Reply