LATEST : युवा पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भरते हैं शहीदों की याद में बने स्मारक : ब्रिगेडियर बुधवर

सब एरिया कमांडर में 8 शहीदी गेटों का शहीद परिवारों से करवाया उद्घाटन
पठानकोट(RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF): शहीदों की जन्मभूमि जिला पठानकोट व गुरदासपुर में राष्ट्र की एकता व अखंडता को बरकरार रखने हेतु अपने असंख्य लाल देश की बलिवेदी पर बुर्बान किए हैं। उन शहीदों की अमिट स्मृति को शाश्वत रखने हेतु जगह जगह पर यादगिरी गेट बनाए गए हैं। ताकि समाज में देेशभक्ति की चेतना पैदा हो सके। उसी कड़ी में 21 सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर जे.एस.बुधवर सेना मेडल द्वारा आज नवनिर्मित 8 शहीदी गेटों का उदघाटन उनके परिजनों से रिबन कटवा कर करवाया गया, ताकि  उनका मनोबल ऊंचा रहे तथा  उन्हें अपने जिगर के टुकड़ों की शहादत पर गर्व हो सके। यह सभी गेट 21 सब  एरिया द्वारा आस पास की युनिटों के प्रवेश द्वार पर बनाए गए हैं। इस अवसर पर सब एरिया कमांडर ब्रिगेडियर जे.एस.बुधवर ने कहा कि शहीद राष्ट्र की अमूल्य धरोहर होते हैं तथा इनकी याद में बने स्मारक देश की भावी पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भरते हैं। उन्होंने कहा कि जिन शहीदों ने  देश के आने वाले कल के लिए अपना आज कुर्बान कर दिया, उनकी याद में देश भर में स्मारक बनने चाहिए तथा हर सडक़ का नाम शहीदों के नाम पर होना चाहिए। ताकि इन शूरवीरों की शहादत की गरिमा बहाल रह सके। उन्होंने बताया कि शहीदों का मान सम्मान बहाल रखने के लिए 21 सब एरिया का यह छोटा सा प्रयास है तथा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। आने वाले  23 मार्च को शहीद ए आजम सरदार शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर ओर भी कई अन्य शहीदी गेटों का निर्माण करवाया जाएगा।
सेना ही करती है सही मायनों में शहीदों का सम्मान : कुंवर विक्की
शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि सही मायनो में सेना ही शहीदों का सच्चा सम्मान करती है तथा पठानकोट ही नहीं समूचे राज्य  के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी कमांडर द्वारा एक दिन में ही 8 शहीदी गेटों का उदघाटन उनके परिजनों करवाया हो। क्योंकि शहीदों के परिजन वर्षों तक अपने लाडलों की याद में शहीदी गेट बनवाने के लिए सरकारों से गुहार लगाते रहते हैं। मगर फिर भी उनकी फरियाद नहीं सुनी जाती। मगर ब्रिगेडियर बुधवर ने शहीद परिवारों की भावनाओं का स म्मान करते हुए उनके द्वारा ही शहीदी गेटों का उदघाटन करवा कर उनके रिस्ते जख्मों पर मरहम लगाने का प्रयास किया है। इस  सराहनीय प्रयास के लिए उनकी परिषद कमांडर बुधवर की हमेशा ऋणी रहेगी।
इन शहीदों के नाम पर रखा गया शहीदी गेटों का नाम
शहीद ले.गुरदीप सलारिया शौर्य चक्र, शहीद मेजर कुलबीर सिंह राणा, शहीद मेजर दीपक पड्डा शौर्य चक्र,ख्शहीद कैप्टन सुनील चौधरी कीर्ति चक्र, शहीद  ले. कुमुद कुमार वीर चक्र, शहीद राईफलमैन राजेश्वर सिंह शौर्य चक्र,शहीद नायब सूबेदार तरसेम सिंह शौर्य चक्र,शहीद सिपाही मक्खन सिंह।
यह रहे उपस्थित
कर्नल सागर सिंह सलारिया, तृप्ता सलारिया, कर्नल पी.एल.चौधरी, सत्या चौधरी,कर्नल पी.एस.भंदराल, संतोष राणा, हंस राज, लाज कौर, रंजीत कौर, करोड़ सिंह, रेशम सिंह (सभी शहीद परिवार), परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की,कर्नल वरिन्द्र सिंह सिद्धू, कर्नल एम.एस.राणा,परिषद के प्रैस सचिव बिट्टा काटल, कर्नल स्वर्ण सलारिया, कर्नल कंवर विकास सिंह, मेजर जयकांत सिंह, राजपूत सभा अबरोल नगर के महासचिव रविन्द्र ठाकुर, प्रो. रविन्द्र सिंह, कैप्टन दलवीर सिंह, मंजू गुप्ता, मास्टर फौजा सिंह आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply