LATEST : राहुल शर्मा व दीवाशुं कपूर ने परिवार सहित की मां गंगा जी की आरती

होशियारपुर (SATWINDER, ANSH) : मईया जी असीं नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड में सांध्या गंगा आरती बड़ी ही श्रद्धा एवं विधिपूर्वक की गई। इस अवसर पर राहुल शर्मा व दीवाशुं कपूर ने परिवार सहित मां गंगा की आरती श्रद्धा से करवाई। इस मौके पर परिवारिक सदस्यों में आंचल शर्मा, रिमपल, गीता, पवित्र कुमारी, रुदर, मान्य ठकुराल उपस्थित थे।

इस मौके पर राहुल शर्मा व दीवाशुं ने कहा कि मां की कृपा अगर इंसान पर हो तो वह तकदीर की लकीरों को बदल सकती है इसलिए हमेशा मां के चरणों के साथ जुड़े रहना चाहिए। इस मौक पर मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने आरती करने आए सदस्यों को विशेष तौर पर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों में शाम लाल, महिंरपाल गुप्ता, विजय कश्यप, अश्विनी छोटा, राकेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, राजन गुप्ता, कुलदीपक मल्होत्रा, अंकुर तुलसी, दुरधिर राजवंश, हरी सिंह, हनी शर्मा, संजीव ठुकराल, मोहन धामी, पंडित हरी, काका पंडित, संजीव सोनी आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply