LATEST: रूरल डिस्पेंसरी भरौली कला में योग कैंप लगाया गया

पठानकोट (रजिंदर राजन)  रूरल डिस्पेंसरी भरौली कला में योग कैंप लगाया गया जिसकी अध्यक्षता डॉ जीवन प्रकाश ने की इसमें हेल्थ स्टाफ सरकारी हाई स्कूल के दसवीं क्लास के छात्रों ने भी हिस्सा लिया इसको शरीर और मन को ठीक रखने के लिए हेल्प हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा ने अलग-अलग आसन व छात्रों को प्राणायाम भी करवाएं और कहा कि रोजाना प्राणायाम करने से शरीर एक्टिव व तंदुरुस्त रहता है और बीमारियों से भी बचाव होता है .

उन्होंने कहा कि जिस तरह शरीर को रोजाना भोजन और सफाई की जरूरत होती है,उसी तरह ही शरीर को निरोग रखने के लिए आसन व प्राणायाम की आवश्यकता होती है. इस अवसर पर CHO भावना महाजन, रेनू शर्मा, SIKANDER SINGH, राजेश कुमार, सोनिया शर्मा और राजरानी इत्यादि उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Reply