latest : रैड रोज वेलफेयर सोसायटी ने गरीब बच्चों को मुफ्त किताबें बांटी

होशियारपुर(SARBJIT SINGH SABHI) रैड रोज वेलफेयर सोसयाटी गरीब, अनाथ व बेसहारा लोगों की सेवा में हमेशा तैयार रहती है।

 

इसी कड़ी के तहत रैड रोज सोसयटी ने शहर के मोहल्ला सुखियाबाद में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को पैन व मुफ्त किताबें बांटी। इस दौरान सोसायटी के सदसय रोहित कुश ने बच्चों को एक साथ बिठाकर उनको पढ़ाया और लिखना सिखाया।

 

इस दौरान सोसायटी के प्रधान नवीन बांसल ने कहा कि गरीब व बेसहारा बच्चों की सेवा कर उनको स्कून मिलता है।

उन्होंने कहा कि जो भी गरीब व बेसहारा बच्चे स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं सोसायटी उनकी पूरी लगन के साथ सहायता करेगी। इस दौरान उनके अलावा रोहित कुश, युवराज बांसल, रवी अरोड़ा व कई अन्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply