LATEST : रोटेरियन गोपाल कृष्ण वासुदेवा को प्रधान तथा रोटेरियन प्रवीण पलियाल को सैक्रेेटरी नियुक्त किया

HOSHIARPUR (ADESH) आज रोटरी क्लब होशियारपुर मिड टाऊन की एक विशेष मीटिंग हुई जिसमें सभी मैंबरों ने सर्वसम्मति से रोटरी वर्ष 2020-2021 के लिए रोटेरियन गोपाल कृष्ण वासुदेवा को प्रधान तथा रोटेरियन प्रवीण पलियाल को सैक्रेेटरी नियुक्त किया।

इस अवसर पर रोटेरियन गोपाल वासुदेवा ने सभी सदस्यों को धन्यवाद किया और कहा कि क्लब ने जो विश्वास उन पर व्यक्त किया है वह इसे पूरी निष्ठा व तनदेही से निभायेंगे।

Related posts

Leave a Reply