latest : लेखक का दावा – ‘राम नहीं थे भगवान, कमजोरियों के थे शिकार’, BJP बोली- जेल भेजो या मेंटल अस्पताल

 

बेंगलुरू:  लेखक के. एस. भगवान (KS Bhagwan)की किताब में भगवान राम (Lord Ram) का जिक्र करने पर विवाद पैदा हो गया है. लेखक के खिलाफ उनकी किताब में भगवान राम और महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) का कथित तौर पर अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आईपीसी की धारा 295ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. कन्नड़ भाषा में लिखी इस किताब में दावा किया गया है कि राम कोई भगवान नहीं थे और वह अन्य मनुष्यों की तरह कमजोरियों के शिकार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंदू जागरण वेदिके मैसुरु के जिला अध्यक्ष के जगदीश हेब्बार ने भगवान राम और गांधी का अपनी किताब में कथित तौर पर अपमानजक जिक्र करने के लिए लेखक भगवान के खिलाफ शनिवार को शिकायत दर्ज कराई थी.

Related posts

Leave a Reply