LATEST : वार्ड नंबर 7 को आधुनिक सुविधाएं मिली :पार्षद राकेश सूद

शालीमार नगर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करवाया
HOSHIARPUR (ADESH) वार्ड नं 7 के पार्षद श्रीमती राकेश सूद तथा वहां के निवासियों की सूझबूझ तथा अपसी सहयोग के फलस्वरूप वार्ड नं 7 में वाटर सप्लाई, सीवरेज ,सड़के तथा गलियां आदि बना के मौलिक जरूरतों  को पूरा करने वाले सभी काम पूरे होने के बाद पिछली अकाली-भाजपा सरकार के सहयोग से एक कम्युनिटी  सेंटर का निर्माण भी करवा दिया गया।

 

अब वार्ड में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।  यह बात स्थानीय पार्षद श्रीमती राकेश सूद  द्वारा भेजे गए प्रेस नोट में बताई गई है। उन्होंने कहा कि बुधराम कालोनी की गलियों के मोड़ो  पर बड़े मिरर  लगवा दिए गए हैं, ताकि दूसरी तरफ से आ रही गाड़ी की टाकर न  हो। इसी तरह शालीमार नगर में पार्षद तथा स्थानीय निवासियों के आपसी सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोहल्ले की सुरक्षा को चाक-चौबंद किया गया।

Related posts

Leave a Reply