LATEST : सतगुरु रविदास प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गांव ऊंची बस्सी में सफाई अभियान चलाया

दसूहा, 4 फरवरी (RAMPAL ): सतगुरु रविदास जी महाराज प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गांव ऊंची बस्सी में सरपंच संदीप उत्तम की अगुवाई तथा क्लब के अध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में सफाई अभियान चलाया गया । इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि सतगुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में आज सफाई कार्य शुरू किया गया है जो कि गांव के गुरुद्वारा साहिब से शुरू होते हुए लंगर हाल, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल समक्ष सफाई करते हुए मेन गली की पूर्णता से साफ सफाई की गई।

उन्होंने बताया कि यह सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा। राम सिंह अध्यक्ष ने बताया कि 7 फरवरी को गांव से नगर कीर्तन सजाए जाएंगे को गांव से शुरू होकर नजदीकी गांव फतेहगढ़,लमीन तथा पंडोरी से होते हुए वापिस गाव में आकर संपन्न होगा।  इस अवसर पर मेंबर पंचायत गुरविंदर सिंह, तरसेम लाल,रामपाल नंबरदार, सूबेदार कुलदीप सिंह, साबी संधू, राजा संधू, रवि कुमार, तरलोचन सिंह, हरबंस कौर, मदन लाल , तरसेम लाल, सुखदेव सिंह मेंबर , कश्मीर सिंह, सुरेश कुमार, किशोर कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply