LATEST : समाजसेवी नौजवानों ने महाकाल क्रांति दल पंजाब रजिस्टर के  बैनर तले तीक्ष्ण सूद से लिया समाज सेवा का आशीर्वाद

HOSHIARPUR (VICKY JULKA,  SUKHWINDER, SATWINDER) आज भाजपा नेता डॉ प्रवीण कुमार की अगुवाई में अमित आहलूवालिया, प्रधान अमनदीप, करण, गौतम ,सनी ,हरदीप कुमार ,अभिनव अभी ,विक्रम शर्मा, हरबंस लाल ,नरेश कुमार काका ,विक्रांत ,अंकित जैन ,अमन शुक्ला ,प्रियांशु, नितिन अरोड़ा, सौरभ मेहता, अकाश, प्रिंस और संदीप आदि  ने मिलकर महाकाल क्रांति दल के नाम से सोसायटी गठित की  तथा रजिस्टर करवा के पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद से समाज सेवा का आशीर्वाद लिया तथा उन्होंने जीवन में समाजसेवी कार्य करने का संकल्प लिया।

 

सोसायटी के चेयरमैन डॉक्टर परवीन बरजाता ने बताया कि सोसायटी द्वारा गऊधन  को संभालने , नौजवानों में नशे को खत्म करने तथा पौधे लगाने के लिए  कार्यों को सोसायटी द्वारा  प्राथमिकता दी जाएगी।

इस मौके पर श्री सूद ने सोसायटी के पदाधिकारियों को आश्वासन दिलवाया  कि उनकी हर प्रकार की इस पवित्र कार्य  के लिए सहायता की जाएगी। इस मौके पर मेयर शिव सूद ,पार्षद सुरेश भाटिया,संजीव दुया,यशपाल शर्मा,अमित आगरा  आदि भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply