LATEST : सीएए के समर्थन में सारा देश एकजुट-गैंद

हरदोखानपुर मण्डल द्वारा मिस्ड कॉल कार्यक्रम आयोजित 
होशियारपुर(10फरवरी)जिला भाजपा द्वारा जन जागरण अभियान के तहत सीएए के समर्थन में मिस्ड कॉल करवाने के उद्देश्य से कैम्प लगाए जा रहे है।इसी कड़ी में हरदोखानपुर मण्डल अध्यक्ष श्री अश्वनी गैंद की अध्यक्षता में गांव चडीयाल में मिस्ड कॉल कैम्प लगाया गया।जिसमें मण्डल प्रभारी श्री कृष्ण अरोड़ा समेत अमरजीत सिंह लाडी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष श्री गैंद ने बताया कि जिला भाजपा श्री विजय पठानिया के निर्देशानुसार हरदोखानपुर मण्डल में बूथ स्तर तक सीएए के समर्थन में 887662-88662 नम्बर पर मिस्ड कॉल करवाने के कार्यक्रम करवाए जा रहे है।
श्री गैंद ने बताया कि आज पूरा देश मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक कदम की सराहना कर रहा है,जबकि कुछ देश विरोधी ताकतें इस मामले में बेवजह आग लगाने का काम कर रही है और कुछ विपक्षी पार्टियां इन देश विरोधी तत्वों को पालने पोसने का खतरनाक एजेंडा चला रही है।
श्री गैंद ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है और गांव-गांव,बूथ स्तर तक इस कार्यक्रम को ले जाया जाएगा।
इस मौके पर रामदास शर्मा,सुरिंदर सिंह बेदी, नीरज गैंद, राजेश शर्मा,अनूप शर्मा,रणदीप बेदी,नरेश कुमार,संजीव कुमार,गुलशन कुमार,नवदीप सिंह,पवन कुमार,दौलत राम,टोनी,आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply