LATEST : सीएए व एनआरसी के खिलाफ अनेक जत्थेबंदियों की तरफ से विशाल रोष मार्च

 HOSHIARPUR (ADESH) होशियारपुर की समूह दलित, सिख, मुस्लिम, ईसाई, मूलनिवासी, ओबीसी भाईचारे की तरफ से सीएए और एनआरसी के खिलाफ विशाल रोष प्रदर्शन किया गया. जिसमें भारी गिनती में अनेक जत्थेबंदियों ने भाग लिया. इस अवसर पर इन नेताओं ने बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार और पंजाब सरकार की लोक मारू नीतियों के चलते, आम व्यापारी वर्ग की मुश्किलों को समझते हुए आज होशियारपुर  बंद नहीं किया गया सिर्फ रोष मार्च निकाला गया है ताकि आपसी भाईचारा कायम रखा जा सके. उन्होंने कहा कि सी .ए और एन आर सी के विरुद्ध भाईचारे की तरफ से तब तक संघर्ष किया जाएगा जब तक केंद्र सरकार  वापस नहीं ले लेती. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है के सभी को बीजेपी और आर एस एस की लोक विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए.

इस अवसर पर उन्होंने 25 जनवरी को पंजाब बंद की काल में सहयोग करने वाले लोगों का धन्यवाद भी किया. इस अवसर पर डॉ आंबेडकर पंजाब प्रधान अनिल बागा ,ऑल इंडिया अत्याचार विरोधी फ्रंट के प्रधान चंदन लकी,  गुरु रविदास फोर्स के प्रधान हरविंदर हीरा, बाबा साहेब टाइगर फोर्स प्रधान अमन, मुस्लिम ऑल इंडिया प्रधान पूर्व पहलवान रियाज खान, क्रिश्चियन फ्रंट के पंजाब प्रधान लारेंस चौधरी, दल खालसा के गुरदीप पंजाब प्रधान परमजीत सिंह, अकाली दल अमृतसर के गुरदीप से खून खून, रणवीर  सिंह, हरविंदर, लवली, जगजीत ,परमजीत, अवतार , कृपाल , रंजीत, बबलू, अमन, सिमरजीत तथा कई अन्य नेता उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Reply