LATEST: सुजानपुर: समाज में क्राइम को रोकने के लिए नशे को रोकना बहुत जरूरी- डीएसपी रविंदर सिंह

सुजानपुर थाना मे नशा पर जागरूकता  कार्यक्रम आयोजीत
समाज में क्राइम को रोकने के लिए नशे को वह बहुत जरूरी डीएसपी रविंदर सिंह
 
सुजानपुर 19 जून ( राजेंद्र राजन, अविनाश शर्मा )  सुजानपुर थाना में साँझ केंद्र के सहयोग से नशे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन का थाना प्रभारी केपी सिंह की अध्यक्षता में किया गया और उसमे विशेष रूप से डीएसपी रविंदर सिंह उपस्थित हुए।
 
इस मौके पर   डीएसपी रविंदर सिंह ने कहा कि समाज में क्राइम को रोकने के लिए नशे को रोकना बहुत जरूरी है ।उन्होंने कहा कि हर क्राइम के पीछे सबसे बड़ा कारण नशा है उन्होंने कहा कि नशे  की रोकथाम के लिए पुलिस के साथ-साथ समाज को भी सहयोग करना जरूरी है।  समाज के सहयोग के बिना नशे को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जा सकता ।उन्होंने कहा कि जिस परिवार का कोई एक व्यक्ति भी नशे का आदी हो जाता है। फिर वह अपने नशे की पूर्ति के लिए छोटे-छोटे क्राइम करना शुरू कर देता है। जिससे घर का माहौल खराब होता है उन्होंने कहा कि नशे के कारण ही सड़क दुर्घटना में बढ़ोतरी हो रही है चोरी की घटनाएं हो रही हैं घरेलू हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो रही है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी लोग मिलकर इसे खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ,उन्होंने कहा कि जहां भी नशे की बिक्री होती है उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए सूचना देने वाले की जानकारी को गुप्त रखा जाएगा, उन्होंने कहा कि जो परिवार शराब की बिक्री का धंधा करते हैं उनको मुख्यधारा में लाने के लिए प्रशासन की ओर से उनके साथ कई बार बैठक भी की  गई है तथा उन्हें यह पूरा मोटिवेट किया जा रहा है कि वह इस धंधे को छोड़ दे, उन्होंने कहा कि इन परिवारों को रोजगार देने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पूरे प्रबंध किए गए हैं इस अवसर पर थाना प्रभारी केपी सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर समय-समय पर नशा विरोधी तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है उन्होंने कहा की जनता इसमें उनका पूरा सहयोग करें इस अवसर पर पार्षद महिंद्र बाली ,थाना प्रभारी केपी सिंह, सांझ केंद्र इंचार्ज बलजीत सिंह ,अमरबीर सिंह, उपेंद्र सैनी ,पार्षद द्वारकादास ,पूर्व कौंसिल अध्यक्ष रूपलाल ,सुरेंद्र शर्मा देशराज, अनिता कुमारी, सुखदेव, निशा कुमारी, ज्योति देवी, शीतल   कुमारी, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,गुरु प्रसाद, नरेश कुमार, प्रीति हरसिमरन सिंह ललित वर्मा  बलबीर मन्हास गुरप्रीत आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply