LATEST : सेठी की न्युक्ति के लिए यूथ प्रधान अचिन शर्मा ने हाईकमान का किया धन्यवाद

गढ़दीवाला 17/1/2020 :-(योगेश गुप्ता ,PRINCIPAL CORESPONDENT) एडवोकेट दलजीत सिंह सेठी गिलजीयां को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नियुक्त करने के संबंध में कांग्रेस यूथ ब्लाक वाईस प्रधान अचिन शर्मा ने सुनील झाखड व मुख्यमंत्री पंजाब कैप अमरिंदर सिंह का तहे दिल से धन्यवाद किया  । उन्होंने कहा की पड़े लिखे नोजवान एडवोकेट दलजीत सिंह सेठी गिल्ज़िया को पार्टी का प्रवक्ता बना को जो टांडा हल्का इलाके को मान दिया है । वह बहुत सहरानीय कदम है । उन्होने कहा वह एक ऐसे नोजवान है जो भी पार्टी द्वारा उन्हें कार्य मीले वह पूरी निष्ठा के साथ उसे पूरा कर दिखाते है । ऐसे नोजवानो की इस प्रदेश को बहुत जरूरत है । 

Related posts

Leave a Reply