LATEST : हर योज्य लाभार्थी तक पहुंचाया जा रहा है सरकारी योजना का लाभ: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अरोड़ा

– कैबिनेट मंत्री ने गांव आदमवाल में स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थियों को गेहूं वितरण की करवाई शुरु आत
होशियारपुर, 28 जनवरी: (ADESH)
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि जरु रतमंद योज्य लाभार्थी तक सरकार की हर योजना का पूरा लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिसको लेकर पंजाब सरकार बहुत गंभीर है। वे गांव आदमवाल में स्मार्ट राशन कार्ड लाभार्थियों को गेहंू वितरण की शुरु आत के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से इस बात का खास ध्यान रखा गया कि कोई भी योज्य लाभार्थी सरकारी सुविधा से वंचित न रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से गांव में स्मार्ट राशन कार्ड वैरीफिकेशन करने के उपरांत गांव में 210 कार्ड और बढ़ गए है। उन्होंने बताया कि अब गांव के लाभार्थियों की संख्या 634 से बढक़र 844 हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के अंतर्गत जिले के 1 लाख 92 हजार लाभार्थी परिवारों का फायदा मिल रहा है और अभी तक 2 लाख 25 हजार क्विंटल गेहूं का वितरण योज्य लाभार्थियों को किया जा चुका है।
श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने इस दौरान खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि स्मार्ट राशन कार्ड के लाभार्थियों को राशन लेते समय किसी तरह की कोई दिक्क्त नहीं आनी चाहिए और विभाग यह यकीनी बनाए कि लाभार्थी को उसके हिस्से का गेहूं समय पर मिले। इस अवसर पर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर श्रीमती रजनीश कुमारी, देहाती कांग्रेस कैप्टन कर्म चंद, गांव की सरपंच श्रीमती रमा, नंबरदार श्री सतवीर सिंह सत्ती, श्री मनप्रीत सिंह, श्री राज कुमार, श्री नत्था सिंह, श्री विक्रमजीत सिंह साधु, श्री अनिल कुमार, श्री जगजीत सिंह, श्री कुलदीप अरोड़ा, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, श्री मनमोहन सिंह कपूर, श्री दीपक पुरी, श्री हरीश कुमार, श्री मनीष बसी, श्री कुलजीत सिंह के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Reply