latest ; 1.735 किलोग्राम अफीम सहित मुख्य सरगना गिरफ्तार -डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा

पठानकोट/डमटाल (RAJINDER RAJAN BUREAU CHIEF)
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान के तहत आये दिन नशा तस्कर पकड़े जा रहे है किँतु नशा तस्कर हंै कि इस धन्धे में मोटा मुनाफा होने के चलते इस धन्धे को छोड़ने को तैयार नही है इसी के चलते आज विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के थाना डमटाल के अंतर्गत आते गांव माजरा में एक व्यक्ति से 1.735 किलोग्राम अफीम उसकी कार में से जोकि उसके घर के आंगन में खड़ी थी की डिग्गी से बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस सम्बन्धी डीएसपी नूरपुर डॉ साहिल अरोड़ा ने बताया की काफी समय से शिकायत आ रही थी

गांव माजरा में  एक व्यक्ति  पिछले काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा है जिस पर पुलिस द्वारा लगातार उस पर निगाह रखी जा रही थी अतः आज पुख्ता सूचना मिलने पर एएसआई गुरध्यान शर्मा  व उनकी टीम द्वारा उसके घर छापेमारी की गई तो उसके घर से 1.735 ग्राम अफीम बरामद की गई पकड़े गए आरोपी की पहचान करनैल सिंह उम्र 65 वासी माजरा तहसील इंदौरा के रूप में की गई है। इस दौरान  आरोपी पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18/61/85 के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ज्ञात रहे कि आरोपी पर पहले भी पंजाब में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है

Related posts

Leave a Reply