LATEST : 25 दिसंबर को मेजर कबड्डी लीग के 8 क्लबों के होंगे मैच: सहोता

27वें गोल्ड कबड्डी कप गांव डफ्फर केकलब पदाधिकारियों तथा मेजर लीग के के पदाधिकारियों की हुई विशेष मीटिंग
HOSHIARPUR (DOABA TIMES)
गढ़दीवाल (योगेश गुप्ता) :प्रिं हेमराज स्पोर्ट्स एंड वैलफेयर क्लब रजि डफ्फर की अहम मीटिंग हुई। जिसमें मेजर कबड्डी लीग फेडरेशन के प्रमुख व क्लब पदाधिकारी शामिल हुए। इस मौके क्लब प्रधान मेनेजर फकीर सिंह सहोता ने क्लब सदस्यों तथा फेडरेशन के पदाधिकारियों से कबड्डी कप सबंधी विचार विमर्श किया ।

 

इस मौके उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 25 दिसंबर को मेजर कबड्डी लीग के 8 क्लबों के मैच करवाए जाएंगे। इस मीटिंग में फेडरेशन के पदाधिकारी अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाडी संदीप नंगल अंबीयां तथा टोनी संधू विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

 

इस मौके टोनी सिंधु ने कहा कि 25 दिसंबर सुबह साढे 11 बजे मैच शुरू करवा दिए जाएंगे ताकि दर्शकों तथा खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पडे। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए समय अनुसार मैचों की समाप्ति की जाएगी। इस मौके क्लब प्रधान मेनेजर फकीर सिंह सहोता,सविंदर सिंह लाखा, मास्टर अमीर सिंह, मास्टर गुरपाल सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, लक्की रंधावा, गुरदयाल सिंह सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Reply