LATEST : 25 नवंबर को ब्लाक स्तर पर कांग्रेसी कार्यकर्ता देंगे धरना: DISTT PRESIDENT DR. KULDEEP NANDA

होशियारपुर (ADESH PARMINDER SINGH)  (DOABA TIMES) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ एवं इंडियन नैशनल कांग्रेस की तरफ से जारी किए गए शैड्यूल अनुसार 25 नवंबर दिन सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता जिले में ब्लाक स्तर पर केन्द्र की मौदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. कुलदीप नंदा ने दी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस धरने में हल्का विधायक का सहयोग लें और मोदी सरकार के खिलाफ जनता की आवाज बुलंद करते हुए धरने को कामयाब बनाएं।

डा. नंदा ने आह्वान किया कि देश एवं जनता के हित में एकजुट होकर धरने करें। उन्होंने बताया कि यह धरने केन्द्र की मोदी सरकार की वायदा खिलाफी, महंगाई, गांधी परिवार की विशेष सुरक्षा हटाने, बेरोजगारी बढ़ाने तथा देश की आर्थिक स्थिति को पूरी तरह से खराब करने व किसानों की हो रही दुर्दशा के विरोध में दिया जा रहा है।

आप सब ब्लाक प्रधान साहिबान को जिला कांग्रेस अध्य्क्ष डॉ कुल्दीप नन्दा का निवेदन है की पंजाब परदेश कांग्रेस अध्य्क्ष श्री सुनील जाखड़ जी के आदेशों से जो रोष धरणे केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ 25 नवम्बर तक चलने हैं यह हर विधान सभा में पड़ते दोनो देहाती और शहरी मे अलग अलग दिए जाये यह धरणे का कार्यक्रम ब्लाक प्रधान ने ही करवाना है ,सभी कांग्रेस जन इसमे अपना पूरा सहयोग करेंगे, जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस ,यूथ कांग्रेस, इंटक , कांग्रेस पार्टी के सभी सैल, इसमे शामिल होंगे,आप सब से निवेदन है की अपने अपने विधानसभा मे रोष धरना 25 नवम्वर से पहले करके जिला कांग्रेस को सूचित करें , किये हुई धरणे की फ़ोटो भी भेजने की किरपालता करे,
आप जी का शुभचिंतक
रजनीश टंडन
महासचिब इन्चार्ज
जिला कांग्रेस कमेटी
होशियारपुर

Related posts

Leave a Reply