LATEST : 4  महिला पुलिस कांस्टेबल सहित क़रीब एक दर्ज़न पुलिस कर्मचारियों ने सर्च ऑपरेशन में भाग

PATHANKOT (RAJAN) डी.जी.पी पंजाब और एसएसपी पठानकोट के दिशा निर्देश अनुसार थाना मामून कैन्ट पुलिस ने थाना प्रभारी अनिता ठाकुर के नेतृत्व में थाना मामून कैन्ट के अधीन आते तरेहटी नारंगरपुर ,बघार और तरेहटी चिकली गाँव में  विशेष सर्च अभियान चलाकर गुज्जरों के डेरे व गाँव में रह रहे किरायेदारों की जांच पड़ताल की l

इस सर्च ऑपरेशन में एसआई सतबीर सिंह, एएसआई केवल सिंह ,एएसआई तरसेम सिंह ,एएसआई दविन्द्र सिंह एएसआई कुलदीप के अतिरिक्त 4  महिला पुलिस कांस्टेबल सहित क़रीब एक दर्ज़न पुलिस कर्मचारियों ने सर्च ऑपरेशन में भाग लिया l इस सर्च ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डीएसपी रजिंदर मन्हास ने बताया कि बीते वर्षों में हुई आंतकी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पठानकोट पुलिस द्वारा थाना स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं  l उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को कोई भी संदिग्ध बस्तु या व्यक्ति नही मिला l उन्होंने किरायेदारों से और गुज्जरों से उनके यहाँ आने वाले लोगों की जानकारी लोकल पुलिस थाना को देने की हिदायतें दी ।

Related posts

Leave a Reply